Hindi, asked by SurajSRKRocks9546, 2 months ago

Paragraph on samay niyojan in hindi

Answers

Answered by anika1288
2

◆◆समय नियोजन◆◆

समय सबसे मूल्यवान होता है।हाथ से निकला हुआ समय वापस कभी लौटकर नही आता।इसलिए समय का अच्छी तरह से नियोजन सीखना बहुत जरूरी है।

समय का अच्छा नियोजन करना से इंसान को अपनी जिंदगी में सफलता जरूर मिलती है।समय नियोजन के बहुत सारे फायदे है।

अच्छी तरह से समय का नियोजन करने से हम अपने काम समय पर कर सकते है।समय पर काम होने से हमें समय का अभाव महसूस नही होगा।

समय नियोजन करने से हम अपने खाली समय का प्रयोग दूसरे नए काम सीखने के लिए कर सकते है,हम अपना मनोरंजन कर सकते है।इससे तनाव कम होता है और हम खुश रहते है।

Similar questions