Paragraph on Swachhta ka mahatva
Answers
Answered by
5
स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण विषय और विचार है। स्वच्छता और सफाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं। हर दिन हमारे घरों में बहुत धूल गिरती है।यह धूल सड़कों से उड़कर घरों में दफ्तरों में आ जाती है। इस से हमारी शहद को हानि पहुंच सकता है। टी बी जैसे रोग पर्वावरण का प्रदूषण और धूल से हो सकते हैं । औरकचरा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिये।अगर हम हमारे घर को सॉफ नहीं करते, और आसपास के जगहों को भी सॉफ नहीं रखते, तब, मच्छर और कीड़े वहां पर पैदा हो जायेंगे। उन से हमें काफी नुकसान पहुंच सकता है । हम बीमार पड़ सकते हैं । तब तो हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होंगे । बीमरी की तकालीफें भी उठानी भी पड़ेंगी ।रास्ते में चलते वक्त अगर कुडे डिब्बों के पास से जाना होता है, तबहम जानते हैं कि क्या तकालीफ होता है। सास लेना बहुत मुश्किल होता है। बहुत लोग स्कूटर पर जाते वक्त नाक पर कपड़ा बांध लेते हैं।अगर सड़कें , मार्केट सॉफ नहींहोते हैं, तो हम लोगों को बहुत खराबलगता है । हम वहां नहीं जाना चाहते हैं ।हम को हर दिन अच्छी तरहसे नहा धो लेना चाहिये । इस से हम खुद स्वस्थ रहेंगे । कूड़ा सिर्फ कूड़े वाले डिब्बे में या थैली में डाल कर, बाहर म्यूनिसिपॅलिटी के कूड़े के डिब्बे में फेंक देना चाहिये ।स्वच्छ और सॉफ होने और रहने से हमें सब लोग पसंद करेंगे । हमें अच्छे खयाल आयेंगे। हमारे दोस्त भी हमें देखकर पसंद करेंगे । यह इतनीसी बात है कि अगर विद्यालय मेंएक विद्यार्थी गंदे कपड़े पहने तो कोई भी उसके बगल में बैठना नहीं चाहता है।स्वच्छ रहने से हम अपनी और सब की भलाई भी कर रहे हैं। हमें स्वच्छता का महत्व जानकर बिना भूले स्वच्छताकीआदत डाल लेनी चाहिये।
plese mark as brainliest
plese mark as brainliest
Similar questions