paragraph writing in hindi
Answers
Explanation:
2)मुझे रेल से कहीं भी आना-जाना बहुत अच्छा लगता है। वैसे तो मैनें बचपन से ही बहुत रेल यात्राएं की है, जो कि मेरे स्मृति में विद्यमान भी नहीं। अपने याद में मैने प्रथम रेल यात्रा तब की, जब बारहवीं के बाद मैं अपनी गर्मी की छुट्टियां मनाने अपनी बड़ी बहन के पास लुधियाना गयी। यह सफर मेरी जिन्दगी का सबसे यादगार सफर था।
Answer:
मेरी पहली रेल यात्रा
• एक स्थान से दूसरे स्थान पर
जाना यात्रा कहलाता है।
• एक रेल यात्रा निश्चित रूप से एक शानदार खुशी का अवसर देता है। • यात्रा की दूरी लंबी होने पर यात्रा
का यह तरीका सबसे अच्छा है।
• सुंदर यात्राएं रेल की यात्रा का एक और उल्लेखनीय लाभ है।
मुझे रेल से कहीं भी आना-जाना बहुत अच्छा लगता है।
• रेल यात्रा वास्तव में एक तरह से
यादों का खूबसूरत सफर होता है। • रेल की यात्रा किसी अन्य यात्रा की तरह विशिष्टता प्रदान करती है।
• रेल की यात्रा निश्चित रूप से एक अविस्मरणीय समृद्ध अनुभव प्रदान करती है।