Paragraph writing on mera priya neta
Answers
Answer:
निष्काम कर्मयोगी, सत्य, अहिंसा, त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति महात्मा गाँधी उन विभूतियों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय आदर्श को संसार में स्थापित कराया । इनके कर्त्तव्य से अभिभूत होकर ही देशवासी इन्हें ‘ बापू ‘ के नाम से सम्बोधित करते हैं । पूज्य बापू करनी एवं कथनी में एक थे । इसीलिए विश्व ने उनके समक्ष श्रद्धा से अपना सिर झुकाया ।
महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्तूबर, 1869 को गुजरात प्रांत के पोरबंदर नामक स्थान में हुआ था । इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था । उनके पिता करमचंद गाँधी तथा माता पुतलीबाई ने इन्हें प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में ही दिलायी ।
हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के बाद ये इंग्लैण्ड गए और बैरिस्टर बनकर 1881 ई. में भारत लौटे । भारत तौटने पर इन्होंने अपनी वकालत मुम्बई में शुरू की । लेकिन जल्दी ही एक गुजराती व्यापारी के मुकद्दमे के क्रम में दक्षिण अफ्रीका चले गये, जहाँ उन्होंने अंग्रेजों को भारतीयों पर जुल्म करते देखा । गाँधीजी ने ऐसे जुल्म को देखकर इसका विरोध करना शुरू किया ।
फलत: इन्हें अंग्रेजों द्वारा दी गयी अनेक यातनाएं सहनी पड़ी । लेकिन गाँधीजी ने अपनी लड़ाई जारी रखते हुए अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया । भारतीयों को अनेक सुविधाएँ मिलीं, जिस कारण गाँधीजी का नाम सारे संसार में फैल गया ।
गाँधीजी ने अपने नेतृत्व में कई आन्दोलन चलाए । उनका सबसे पहला आन्दोलन असहयोग का था, जिसे उन्होंने 1921 ई. में चलाया । फिर 1930 ई. में सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाया । अगस्त 1942 ई. में गाँधीजी ने ‘ करो या मरो ‘ का नारा दिया और ‘ अंग्रेजों भारत छोड़ो ‘ की आवाज बुलन्द की । गाँधी और इनके अनुयायी गिरफ्तार कर लिए गए । इस पर जनता क्रुद्ध हो गयी और उसने भीषण आन्दोलन छेड़ दिया । सरकार ने भी बदले की कार्रवाई में अपना दमन-चक्र चलाया । बहुतों को अपनी जान गेंवानी पड़ी और लाखों लोग जेल में डाले गए ।
स्वतंत्रता-संग्राम में सत्य और अहिंसा गाँधीजी के अमोघ अस्त्र थे, जिसके आगे अन्तत: अंग्रेजों को झुकना ही पड़ा और देश को स्वतंत्र कर उन्हें इंग्लैण्ड लौटना पड़ा । 15 अगस्त, 1947 को देश स्वतंत्र हुआ और गाँधीजी के सफल आन्दोलन का अंत हो गया