paragraph writing on *my aim* in hindi
Answers
Answer:
here you go,
मेरे जीवन का लक्ष्य
प्रत्येक मनुष्य का जीवन में कोई न कोई लक्ष्य जरूर होता है क्योंकि लक्ष्यहीन व्यक्ति दिशा विहीन होता है । जीवन की सफलता भी जीवन के लक्ष्य में ही निहित होती है । जीवन की मंजिल बहुत अधिक लंबी होती है । इस मंजिल पर पहुँचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है ।
यदि इस मंजिल पर पहुँचने के लिए कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए तब न तो व्यक्ति रास्ते में भटकता है और न ही अपनी मंजिल पर पहुँच पाता है । अपनी मंजिल पर पहुँचने के लिए जरूरी है हृदय में दृढ-निश्चय अदम्य साहस तथा काम करने की लगन का होना ।
लक्ष्य निर्धारण में रुचि, स्वभाव, प्रतिभा तथा शारीरिक शक्ति का होना जरूरी है । आज का मनुष्य एक-दूसरे से आगे निकलना चाहता है । यदि हमारे जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित है तो उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसे योजनाबद्ध ढंग से पूरा किया जाना आवश्यक है ।