Hindi, asked by AlmeenAnsari6298, 1 year ago

Paragraph writing vriksh lagao pardhusan metao (200 words)

Answers

Answered by bably66
0

पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है। आज के दिनों में पेड़ बचाओ महत्वपूर्ण सामाजिक जागरुकता है और शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी के जीवन में जोड़ा गया है। आमतौर पर इस विषय को विद्यार्थियों को कक्षा में चर्चा के लिये या स्कूली परीक्षा अथवा अन्य प्रतियोगिता में दिया जाता है। यहाँ पर विभिन्न शब्द सीमाओं तथा बेहद सरल भाषा में निबंध उपलब्ध करा रहें हैं। इनका प्रयोग विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।

Similar questions