परमाणु के तीन अवपरमाणुक कणों के नाम लिखें ।
Answers
Answer:
electron, proton and neutron
Explanation:
Answer:
इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
Explanation:
किसी भी परमाणु में तीन अवपरमाणुक कण पाए जाते हैं। इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन।
परमाणु के बारे में जानकारी :-
परमाणु में एक नाभिक होता है। जिसमें दो अवपरमाणुक कण पाए जाते हैं। पहला प्रोटॉन और दूसरा न्यूट्रॉन। परमाणु के नाभिक के चारों ओर कई प्रकार के कक्ष होते हैं। उन कक्षा में इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते हैं। इलेक्ट्रॉन परमाणु के तीसरे अवपरमाणुक कण हैं। इन कणों में प्रोटॉन धन आवेशित कण होते हैं। इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित कण होते हैं। तथा न्यूट्रॉन में किसी प्रकार का आवेश नहीं होता। अर्थात यह अनावेशित कण है। प्रोटॉन को p या p+ के रूप में दर्शाते हैं। इलेक्ट्रॉन को e- के रूप में दर्शाते हैं। तथा न्यूट्रॉन को n के रूप में दर्शाते हैं। किसी परमाणु के प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन की संख्या सदैव बराबर रहती है। प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन की संख्या को ही परमाणु की परमाणु संख्या कहा जाता है। परमाणु के न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन के योग को परमाणु की द्रव्यमान संख्या कहा जाता है।
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।