Science, asked by swaddmasteeh8939, 11 months ago

परमाणु उदासीन है, इस तथ्य को टॉमसन के मॉडल के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
123

उत्तर :

परमाणु उदासीन है, इस तथ्य को टॉमसन के मॉडल के आधार पर निम्न प्रकार से स्पष्ट कर सकते हैं :  

थॉमसन ने परमाणु संरचना से संबंधित जिस मॉडल को प्रस्तुत किया था वह मॉडल क्रिसमस पुडिंग के सामान था । धन आवेश के गोले में धंसे इलेक्ट्रॉन गोलाकार क्रिसमस पुडिंग में किशमिश की तरह होते हैं। हम परमाणु के थॉमसन मॉडल की तुलना तरबूज से भी कर सकते हैं। उसे उन्होंने धन आवेशित गोले के रूप में माना था । जिसमें इलेक्ट्रॉन तरबूज के बीज की तरह धंसे हुए थे। ऋणात्मक और धनात्मक आवेश परिमाण में समान होते है इसलिए परमाणु विद्युत रूप में उदासीन होते है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions