Science, asked by tisha6811, 1 year ago

यदि किसी परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन है, तो इसमें कोई आवेश होगा या नहीं?

Answers

Answered by kushal991
19

agar kisi parmanu mein 1electron aur 1 proton toh esme avesh nahi hoga

Answered by nikitasingh79
45

उत्तर :  

यदि किसी परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन है, तो इसमें कोई आवेश नहीं होगा । परमाणु विद्युत उदासीन कण होगा।

इसका मुख्य कारण यह है कि प्रत्येक परमाणु के नाभिक में उतने ही प्रोटॉन होते हैं जितने के नाभिक के भारी भाग में इलेक्ट्रॉन उपस्थित होता है। प्रत्येक प्रोटॉन पर एक इकाई धन आवेश होता है जबकि इलेक्ट्रॉन पर एक इकाई ऋण आवेश होता है । इसलिए परमाणु में धन तथा ऋण आवेश की संख्या बराबर होती है जिस कारण परमाणु विद्युत उदासीन होगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions