Hindi, asked by arshaanpranav12, 4 months ago

परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए।​

Answers

Answered by pandaXop
16

✬ उत्तर ✬

➟ परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने पर तर्क दिए की उन्होंने और भगवान श्री राम ने अपने बचपन में बहुत से धनुष तोड़े हैं । यह धनुष जो प्रभु श्री राम के स्पर्श मात्र से टूट गया हो , और यह शिव धनुष पुराना भी था तो आप व्यर्थ में ही क्यूँ इस धनुष के टूट जाने पर क्रोध करते हैं। हमारी नज़रों में सभी धनुष एक समान है।

  • भगवान परशुराम त्रेता युग जन्म लिए थे।

  • वह एक ब्राह्मण ऋषि थे।

  • उन्हें भगवान  विष्णु का छठा अवतार भी कहा जाता है।

  • परशुराम का रामायण काल तथा महाभारत काल में भी उल्लेख है।

  • भगवान राम त्रेतायुग में राजा दशरथ के यह जन्म लिए थे।

  • भगवान राम का जन्मस्थल अयोध्या है।

  • उन्हें भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में भी जाना जाता है।

  • उन्होंने रावण का वध करके अधर्म पर धर्म की स्थापना की।
Answered by Tina12456
5

Answer:

⚛️ उत्तर ⚛️

परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूटने के निम्नलिखित तर्क दिए :-

  • धनुष पुराना तथा अत्यंत जीर्ण था ।
  • राम ने इसे नया समझकर हाथ लगाया था , पर कमजोर होने के कारण यह छूते ही टूट गया ।
  • मेरी ( लक्ष्मण की ) दृष्टि में सभी धनुष एक समान हैं ।
  • ऐसे पुराने धनुष के टूटने पर लाभ - हानि की चिंता करना व्यर्थ है ।

Explanation:

Please Make As Brainlist Answer

Similar questions