परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
राम और लक्ष्मण के स्वभाव की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
Explanation:
एक ही पिता की संतान होने के कारण राम और लक्षमण ने एक ही गुरु से शिक्षा पायी थी। और एक जैसे वातावरण में ही पले बढ़े लेकिन दोनों के स्वभाव में बहुत अंतर था। राम शांत स्वभाव के थे लेकिन लक्षमण उग्र स्वभाव के थे। धनुष टूट जाने पर राम ने परशुराम से शांत भाव में कहा था कि धनुष तोड़ने वाला कोई उनका दास ही होगा लेकिन लक्षमण ने परशुराम राम को गुस्से में जली - कटी सुनाई थी। राम ने परशुराम के गुस्से को शांत करने का प्रयास किया तो लक्षमण ने अपनी व्यंग्यपूर्ण वाणी से उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। परशुराम के क्रोध करने पर राम शांत भाव से बैठे थे पर लक्षमण उन पर व्यंग्य कसते हुए उकसाते रहे। लक्षमण की वाणी तो परशुराम रूपी यज्ञ की अग्नि में आहुति के समान थी तो राम की वाणी शीतल जल के समान उस अग्नि को शांत करने वाली थी।
Answer:
परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।
Explanation:
hope it help