Hindi, asked by sanjusahu99937, 3 months ago

परदा कहानी का उद्देश्य सपष्ट कीजिये

Answers

Answered by omjhariya2807
1

Explanation:

उद्देश्य

परदा एक प्रतीकात्मक कहानी है जिसका उद्देश्य हमारे समाज के भीतर खोखलेपन पर बड़े गंभीर और भीतर खोखलेपन पर पड़े हुए आवरण अर्थात पर्दे को हटाकर उसकी असली तस्वीर हमारे सामने प्रस्तुत करना है हमारे समाज का निम्न मध्यवर्ग अशिक्षित निर्धन शोषित और लाचार होते हुए भी ऊपरी तौर पर एक झूठी शान का दिखावा करने से बाज नहीं आता मनुष्य का स्वभाव है कि वह अपनी इज्जत को लोगों की निगाहों से जाने नहीं देना चाहता इस इज्जत को ढकने के लिए उसे चाहे जितनी मुसीबत सहनी पड़े वह कहता है लेकिन इस दुनिया में जो यथार्थ है वही सच है अर्थात वही सच निकलता है और झूठी इज्जत की भावना एक दिन जरूर टूटती भावना एक दिन जरूर टूटती अर्थात अर्थात इस लेकिन इस दुनिया में जो यथार्थ है वही सच निकलता है और झूठी इज्जत की भावना एक दिन जरूर टूटती है इस झूठ का टूटना और यथार्थ के रूप में स्वीकार करना यही इस कहानी का उद्देश्य है| परदा कहानी आदि से अंत तक सामाजिक उद्देश्य को लेकर चली है| लेखक ने भारतीय समाज की दीन- हीन और दलित अवस्था के आवरण को उतार कर स्पष्ट कर दिया है कि इसे दयनीय दशा से छुटकारा प्राप्त करने के लिए वास्तविकता को स्वीकार करना आवश्यक है|

Answered by SakshamKumarthegreat
1

यशपाल की कहानी 'परदा' दरअसल मध्यवर्गीय समाज की विडंबनाओं और की कहानी है। जिन लोगों की सारी कोशिश हमेशा अमीर बनने की होती है, जो खुद से रईस लोगों की दिनचर्या का पालन करते हैं, उनके जैसा बनना चाहते हैं और अपनी गुरबत को छिपाते रहते हैं।

Similar questions