pargraph on surauday and suryast
Answers
Answered by
4
सूर्य , सूर्योदय एवं सूर्यास्त
सूर्य :-
सूर्य, सूर्य को हम आम भाषा में कई नामों से बुलाते जैसा कि सूरज , भानु , भास्कर , दिनकर आदि । हम सभी जानते ही हैं कि सूर्य हमे जीवन देता है और हमे प्रकाश भी देता है । हमारे जीवन में सूरज का बहुत महत्व है । हम सूर्य के बिना नहीं रह सकते हैं ! सूर्य जो हमे प्रकाश देता है उससे हमारे शरीर में विटामिन - डी का निर्माण होता है । इसका अर्थ यह है कि सूरज हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
आज हम कुछ सूरज के बारे में बातें जानने कि कोशिश करते हैं !
हम सभी जानते हैं कि सूरज पूर्व से उदय और पश्चिम से अस्त होता है ।
सूर्योदय :-
सूर्योदय हिंदी के दो शब्दों से मिलकर बना है - सूर्य और उदय ! सूर्य का अर्थ सूरज और उदय का अर्थ उगना । इसका अर्थ है कि वो समय यानी सुबह जिस वक्त सूरज उगता है उसे सूर्योदय कहा जाता है !
सूर्यास्त :-
सूर्यास्त हिंदी के दो शब्दों से मिलकर बना है - सूर्य और अस्त ! सूर्य का अर्थ सूरज और अस्त का अर्थ छिपना । इसका अर्थ है कि वो समय यानी श्याम जिस वक्त सूरज छिपता है उसे सूर्यास्त कहा जाता है !
hope this helps you
### BE BRAINLY ###
Similar questions