Hindi, asked by singh5097, 11 months ago

pariksha ka mulyankan essay in hindi 800 words​

Answers

Answered by akshatsahu112004
6

Explanation:

मित्र इस विषय पर हम स्वयं कुछ पंक्तियां लिखकर दे रहे हैं। आप भी अपनी समझ से इसमें कुछ और पंक्तियाँ जोड़कर इसे पूरा करें-

परीक्षा योग्यता की परख का उत्तम साधन है। जो मनुष्य सक्षम है, वही परीक्षा पास करता है। जो मनुष्य अयोग्य है, वह परीक्षा को उतीर्ण नहीं कर सकता। हम अनुभव के महत्व को नकार नहीं सकते हैं। परंतु कई स्थानों पर शिक्षा अधिक प्रभावशाली होती है। एक अशिक्षित व्यक्ति यदि मौखिक गणित में अच्छा है और उसे बैंक का कार्य भार संभालने को कहा जाए, तो वहाँ वह अयोग्य साबित होगा। सबसे पहले उसकी शैक्षिक योग्यता देखी जाएगी। ऐसे में उसका अनुभव व्यर्थ हो जाएगा क्योंकि जब आंकड़े संकलन की बात आती है, तो वह कुछ नहीं कर पाएगा। यही कारण है कि परीक्षा का प्रावधान रखा गया। इसके माध्यम से मनुष्य की शैक्षिक योग्यता का सही मूल्यांकन किया जाता। परीक्षा किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो करवाना आवश्यक है। इस तरह सही व्यक्ति का चयन होता है और कार्य को सही हाथों में सौंप दिया जाता है। परीक्षा का यही महत्व है। सही काम के लिए योग्य प्रतियोगी

Answered by dackpower
3

परीक्षा मूल्यांकन निबंध

Explanation:

भारत में परीक्षा प्रणाली काफी पुरानी है और इसमें खामियां हैं। इस प्रणाली की अक्षमता के कारण हमारे देश में उत्पादित कुशल पेशेवरों की गुणवत्ता बहुत खराब है। तथ्य यह है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली को उन्नत देशों में मान्यता प्राप्त नहीं है। भारतीय पेशेवरों को इन देशों में परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, ताकि वे वहां नौकरी करने के योग्य हो सकें।

भारतीय परीक्षा प्रणाली को ओवरहाल करने और इसे विश्व स्तर के स्तर पर लाने के लिए अधिक कुशल बनाने की आवश्यकता है। पेन पेपर आधारित परीक्षा से, सिस्टम को कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू करनी चाहिए। पेपर आधारित परीक्षा कई तरह की खामियों से ग्रस्त होती है जैसे कि धोखा देना, नकल करना और अन्य अनुचित साधन। पिछड़े राज्यों में, परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करना और प्रदान करना एक आकर्षक व्यवसाय बन गया है। छात्र परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम सीखने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग करना पसंद करते हैं। खराब परीक्षा प्रणाली के कारण ये सभी दोष मौजूद हैं।

Learn More

विद्यार्थी जीवन में परीक्षा का परीक्षा का महत्व निबंध

https://brainly.in/question/12425333

Similar questions