Hindi, asked by Hercules4136, 1 year ago

Pariksha ke dino me loud speaker property main lagaane ke liye jiladhish ko Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
64

सेवा में ,

संपादक महोदय ,

दैनिक जागरण ,

२५,विकास नगर , लखनऊ

विषय - लाउडस्पीकर पर लगाम

महोदय ,

आपके दैनिक समाचार पत्र द्वारा मैं स्थानीय प्रशासन को यह सूचित करना चाहता हूँकी आज कल हमारे मोहल्ले में लाऊड स्पीकरों का शोर बहुत बढ़ गया है। दो विभिन्न सम्प्रदायों के पूजा स्थलों से सुबह चार बजे रात ग्यारह बजे तक अबाध गति से ऊँची आवाज में लाउड स्पीकर बजते रहते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे ऊँची आवाज का मुकाबला कर रहे हैं।इसके साथ ही कभी मंगलवार तो कभी शनिवार को कीर्तन - भजन होते रहते हैं।

इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएँ नजदीक हैं। ऐसे समय में लाउडस्पीकरों का कानफोड़ शोर सभी अध्ययन शील लोगों और विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत बाधा दाल रहा है।ऐसा करना सार्वजानिक हित के विरुद्ध तथा गैरकानूनी है।मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से लखनऊ पुलिस तथा सम्बंधित विभाग का ध्यान इस अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ और आशा करता हूँ कि इस शोरगुल को रुकवाने का तुरंत उपाय करें।

सधन्यवाद

भवदीय

रजनीश सिंह

28; महात्मा गांधी मार्ग ,

लखनऊ - 123

दिनाँक - 28/2/2019


prerna2018: byee^_^
Anonymous: ^_^
prerna2018: I'll try to inbox u at night xD can i??
Anonymous: Yup, u can
Anonymous: ^_^
prerna2018: thanks once again:)
Anonymous: ur welcome dear ^_^
prerna2018: ^_^
Anonymous: nice dp
prerna2018: thanks:) urs too
Answered by Priatouri
21

परीक्षा के दिनों में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंधी हेतु पत्र

Explanation:

सेवा में,

जिलाध्यक्ष महोदय जी,

दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली - 110005

महोदय जी,

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र डी ब्लॉक जनकपुरी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में विभिन्न संप्रदायों के पूजा स्थल जमकर लाउडस्पीकर का प्रयोग कर रहे हैं।  

पहले यह भजन कीर्तन केवल मंगलवार की रात होता था लेकिन अब तो हर दिन यह भजन कीर्तन लाउडस्पीकर पर होता है। इन दिनों हमारे बच्चों की परीक्षाएं करीब आ रही है और ऐसे समय में लाउडस्पीकर का तेज़ शोर हमारे बच्चों की पढ़ाई में बाधा डाल रहा है।  

इसलिए मैं सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया कुछ दिनों के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी जाए।

आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद।

भवदीय  

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions