Hindi, asked by glazepallavi6041, 1 year ago

Pariksha ke liye adyapak aur vidyarthi ke beech samvad lekhan

Answers

Answered by Anonymous
109

विद्यार्थी : नमस्ते शिक्षक।

शिक्षक : नमस्ते रवि कहो पढ़ाई कैसी चल रही है ?

विद्यार्थी : वैसे तो पढ़ाई ठीक ही चल रही है पर ...

शिक्षक : पर क्या रवि। खुल कर बताओ।

विद्यार्थी : सर मैं आप से यह जानना चाहता था कि यदि अच्छे अंक पाने हो तो किस प्रकार पढ़ाई करनी चाहिए ?

शिक्षक : रवि मैं बहुत खुश हुआ कि आप अपनी पढ़ाई को गंभीरता से ले रहे हो।

शिक्षक : देखो रवि अच्छे अंक लाने के लिए कोई शार्टकट नहीं होता।

विद्यार्थी : जी सर।

Answered by kaurnaina207
22

परीक्षा की तैयारी के बारे में शिक्षक और छात्र के बीच बातचीत- संवाद लेखन

Answer: शिक्षक : संजीव परीक्षा आने वाली है, कैसी चल रही है तुम्हारी तैयारी ?

               संजीव : जी सर, अच्छी चल रही है ।

              शिक्षक : अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे बस उत्तीर्ण होने लायक ही अंक थे । मैं इसलिए पूछ रहा हूँ कि कहीं इस बार भी ऐसा ही ना हो या कहीं तुम्हारे उत्तीर्ण होने में भी मुश्किल हो जाये ।

               संजीव : नहीं सर, इस बार मैंने मन लगाकर तैयारी की है । आपको शिकायत का मौका नहीं दूँगा ।

              शिक्षक : बहुत ख़ुशी हुई तुमसे ऐसा सुनकर । आशा है तुम अपनी बात को पूरा करोगे ।

               संजीव : जी सर ।

              शिक्षक : संजीव सभी को पता है कि तुम खेल-कूद में अव्वल आते हो लेकिन बेटा पढ़ाई भी जीवन में उतनी ही आवश्यक है और उसे आंकने के लिए ही परीक्षा ली जाती है ।

              संजीव : जी सर, मैंने अपना पिछला परीक्षा फल देखकर बहुत मेहनत करी है । मुझे स्वयं ही बहुत डर था कि कहीं मैं उत्तीर्ण ही ना हो पाऊँ ।

            शिक्षक : सही कहा तुमने बेटा और हाँ परीक्षा सिर्फ उत्तीर्ण होने के लिए नहीं बल्कि जो आपने पढ़ा-लिखा है वह आप कितना समझ पाए हो उसे भी जानने का तरीका है । इन्ही परीक्षाओं की तैयारी से व्यक्ति जीवन की अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार होता है ।

hope you like my answer

         

Similar questions