Pariksha ki taiyari karte hue Mitra ke pass Patra ka varnan karo
Answers
६७८-७६६ करोल बाग
नई दिल्ली
दिनांक 14 मार्च 2020
प्रिय भानु प्रताप
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारी परीक्षाएं बहुत ही नजदीक है जिसके लिए हमने कमर कसली ( तैयार होना ) है । मैंने सभी विषयों में अच्छी तरीके से तैयारी कर ली है खासकर गणित में । क्योंकि बार-बार गणित ही हमें पछाड़ देती है । मेरा और भी सारा सब्जेक्ट अच्छा है । आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हो गया और तुम्हारा तबीयत ठीक होगा । तुम्हारे घर पर सब कैसे हैं ? समय मिले तो मुझसे कॉल कर लिया करो । अगर किसी सब्जेक्ट में मदद चाहिए हो तो मुझे याद कर लेना । मैं हमेशा तुम्हारे मदद के लिए तत्पर हूं । तुम्हें पता है मैं अपने दोस्तों का मदद करना कभी नहीं भूलता यह मेरी बचपन से ही आदत है ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
अक्षय
please mark it as a brainliest answer and follow me