Pariksha me nakal karte huye pakde Jane par Apne chote bhai ko Patra likhiye
Answers
उत्तर ::
मैं आशा करता हूं कि आप की बहुत मदद करेगा
दिनांक: ०१/११/२०१९
दिनांक: ०१/११/२०१९प्रिय राजेश
दिनांक: ०१/११/२०१९प्रिय राजेशकैसे हो ? सदा खुश रहो।तुम्हारे प्रधानाचार्य का पत्र तुम्हारे परीक्षा के सम्बन्ध में पिता जी को प्राप्त हुआ। तुम अर्धवार्षिक परीक्षा में गणित विषय में नक़ल करते हुए पाए गए हो। जिससे तुम्हे गणित विषय में फेल कर दिया गया है। यह अत्यंत ही दुःख का विषय है तुम परीक्षा नक़ल करो।यदि तुम गणित में कमजोर हो तो उस विषय में अधिक परिश्रम करो। यदि संभव हो सके तो इस विषय के लिए ट्यूशन पढ़ो।
दिनांक: ०१/११/२०१९प्रिय राजेशकैसे हो ? सदा खुश रहो।तुम्हारे प्रधानाचार्य का पत्र तुम्हारे परीक्षा के सम्बन्ध में पिता जी को प्राप्त हुआ। तुम अर्धवार्षिक परीक्षा में गणित विषय में नक़ल करते हुए पाए गए हो। जिससे तुम्हे गणित विषय में फेल कर दिया गया है। यह अत्यंत ही दुःख का विषय है तुम परीक्षा नक़ल करो।यदि तुम गणित में कमजोर हो तो उस विषय में अधिक परिश्रम करो। यदि संभव हो सके तो इस विषय के लिए ट्यूशन पढ़ो।तुम्हें पढ़ाई करने के लिए घर से दूर होस्टल में भेजा गया है। तुम पढ़ लिख अपने परिवार व समाज के नाम रोशन कर सको।लेकिन तुम गलत संगति में पड़ कर पढाई के प्रति लापरवाह हो गए हो।आशा है कि वार्षिक परीक्षा तक तुम गणित विषय में दक्ष हो जाओगो। तुम टाइम टेबल बनाकर पढाई करो सुबह जल्दी उठने की आदत डालो।कुछ समय मित्र मंडली तो त्यागकर किताबों को ही अपना मित्र बनाओ जिससे दुबारा कभी पिता जी को तुम्हारे सम्बन्ध में शर्मिंदा न होना पड़े।तुम स्वयं बुद्धिमान हो।अपना कर्तव्य समझकर पढाई करो तुम्हारा भविष्य उज्जवल है।
तुम्हारा अग्रज
तुम्हारा अग्रजआयुष गौतम