Pariksha mein Pratham shreni prapt karne par Mitra ko badhai Patra likho
Answers
Answered by
0
Answer:
28-ए, मॉडल टाउन,
लुधियाना।
1 जून, 2022
प्रिय मित्र साहिल,
सस्नेह नमस्कार !
केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणाम की सूची में तुम्हारा नाम प्रथम स्थान पर मुझे देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई । मेरे परिवार के सभी सदस्य भी सुखद समाचार को पढ़कर बहुत प्रसन्न है। प्रिय मित्र हमें तुमसे यही आशा थी यह तुम्हारे अथक परिश्रम का ही फल है तुमने सिद्ध कर दिया है कि सच्चे मन से किया गया परिश्रम कभी असफल नहीं रहता 94% अंक प्राप्त करना कोई मजाक नहीं है। आशा है कि तुम भविष्य में भी अधिकाधिक परिश्रम और पूरी लगन से अध्ययन करोगे तथा सफलता की ऊंचाईयों को छूते रहोगे । इस शानदार सफलता पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करो ।
तुम्हारा मित्र,
आपका नाम
Similar questions