Hindi, asked by sabisiddiqui, 1 year ago

Parisar ke Garden Doordarshan ki aur Dhyan aakarshit Karte Hetu letter​

Answers

Answered by Sukhpreet85
3

पता ..................

दिनाँक ................

सेवा में,

प्रधान अधिकारी,

नगर निगम पालिका,

नई दिल्ली।

विषय: अपने क्षेत्र में पार्क बनाने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय/महोदया,

मैं मोती नगर का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में एक स्थान खाली पड़ा है। यह स्थल ऐसे ही बर्बाद है। लोगों ने इसमें कूड़ा फेंककर इस कचरा घर बना दिया है। हमारे क्षेत्र में पार्क की बहुत आवश्यकता है। ऐसे में यह स्थान बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। आपसे अनुरोध है कि इसे साफ करवा ककर हमारे क्षेत्र के निवासियों के लिए एक पार्क बनाने की कृपा करें। हम आपके सदैव आभारी रहेगें।

सधन्यवाद,

प्रार्थी,

टाइगर राज


sabisiddiqui: thank you
Sukhpreet85: Welcome
Sukhpreet85: Please mark in BRAINLIEST
Similar questions