parishram ka mahatva batate hua apne chote bhai ko patra likhiye.....
Answers
Answered by
1249
आशीष मल्होत्रा नयी कॉलोनी जबलपुर दिनांक: 4.4.14
प्रिय अभिषेक,
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रहे हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारा भाई आशीष
प्रिय अभिषेक,
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रहे हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारा भाई आशीष
Answered by
474
पश्चिम विहार,
नई दिल्ली--२३१४५
प्रिय छोटे,
हम सभी भाई बहनों में से एक मात्र तुम ही हो जिसे बाहर जाने का मौका मिला है। हम सब का गौरव हो तुम छोटे। परंतु,आजकल तुम्हारी ही वजह से मां -बाबा सब परेशान है।कल तुम्हारे छात्रावास से फोन आया था कि तुमने इस बार परिक्षा में बिल्कुल भी मेहनत नहीं किए है। केवल पास करने के सीमा अंकों से तुम पास हुए हो।इसका अर्थ यह है कि तुम मेहनत बिल्कुल भी नहीं कर रहे हो।
छोटे जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ हासिल करने के लिए तुमको बेहद परिश्रम करनी है।परिश्रम वह कुंजी है जो साधारण से साधारण मनुष्य को भी विशिष्ट बना देती है । परिश्रमी लोग सदैव प्रशंसा व सम्मान पाते हैं । वास्तविक रूप में उन्नति व विकास के मार्ग पर वही व्यक्ति अग्रसर रहते हैं जो परिश्रम से नहीं भागते है।
बड़े भाई होने के नाते नहीं बल्कि तुम्हारे जीवन का पहला दोस्त होने के नाते तुमसे विनती है कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए मन से मेहनत करो और चिंता मत करो अगली बार तुम ज़रुर अच्छे अंकों से मेहनत से पास करोगे।ख्याल रखना।
तुम्हारा भैया
राकेश।
नई दिल्ली--२३१४५
प्रिय छोटे,
हम सभी भाई बहनों में से एक मात्र तुम ही हो जिसे बाहर जाने का मौका मिला है। हम सब का गौरव हो तुम छोटे। परंतु,आजकल तुम्हारी ही वजह से मां -बाबा सब परेशान है।कल तुम्हारे छात्रावास से फोन आया था कि तुमने इस बार परिक्षा में बिल्कुल भी मेहनत नहीं किए है। केवल पास करने के सीमा अंकों से तुम पास हुए हो।इसका अर्थ यह है कि तुम मेहनत बिल्कुल भी नहीं कर रहे हो।
छोटे जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ हासिल करने के लिए तुमको बेहद परिश्रम करनी है।परिश्रम वह कुंजी है जो साधारण से साधारण मनुष्य को भी विशिष्ट बना देती है । परिश्रमी लोग सदैव प्रशंसा व सम्मान पाते हैं । वास्तविक रूप में उन्नति व विकास के मार्ग पर वही व्यक्ति अग्रसर रहते हैं जो परिश्रम से नहीं भागते है।
बड़े भाई होने के नाते नहीं बल्कि तुम्हारे जीवन का पहला दोस्त होने के नाते तुमसे विनती है कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए मन से मेहनत करो और चिंता मत करो अगली बार तुम ज़रुर अच्छे अंकों से मेहनत से पास करोगे।ख्याल रखना।
तुम्हारा भैया
राकेश।
Similar questions
Science,
8 months ago
Political Science,
8 months ago
Science,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago