Parivahan Nigam Adhyaksh ko Patra likhiye Jisme aapke Gaon Tak bus chalane ka anurodh ho.
Answers
परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र
दिनांक – 9 जून 2019
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय (बरेली मंडल)
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम,
बरेली, उत्तर प्रदेश
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं ग्राम शिवपुरी का निवासी हूँ जो बरेली नगर से 25 किलोमीटर दूर पड़ता है। मैं महोदय को अवगत कराना चाहता हूँ कि बरेली नगर से हमारे गांव के लिये उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की कोई सीधी बस सेवा नही है। हम ग्रामीणों को अपने व्यवासयिक कार्य हेतु नित्य अपने गांव से बरेली नगर आना पड़ता है। बरेली से हमारे गांव शिवपुरी को आने-जाने के निजी वाहन टैम्पो ही एकमात्र साधन हैं। ये टैम्पो चालक अक्सर आवश्कता से अधिक सवारी भर लेते हैं जिस कारण कोई दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। अन्य कोई साधन न होने कारण हमें मजबूरी में इन टैम्पो से यात्रा करनी पड़ती है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि बरेली नगर से शिवपुरी के बीच परिवहन निगम द्वारा शीघ्र ही बस सेवा शुरु की जाये ताकि हम ग्रामीणों को नगर आने-जाने की तकलीफ दूर हो सके।
श्रीमान् जी शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्यवाही करें।
धन्यवाद
भवदीय
पूरन सिंह एवम् अन्य ग्रामीण
शिवपुरी,
जिला - बरेली (उ.प्र.)
Explanation:
- this is the answer for this question
- i hope you all get