Hindi, asked by shuheb5463, 11 months ago

Paryavaran Kaise swachh banaye

Answers

Answered by ranishubhashni
0

Explanation:

पारिवारिक स्तर पर स्वच्छता

अच्छी गुणवत्तावाला घर स्वस्थ गाँव के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है। अव्यवस्थित घर की बनावट कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न कर सकती है और क्षय रोग जैसे संचरणीय बीमारी एवं तनाव व अवसाद जैसी समस्या उत्पन्न कर सकती है।

  • संकरा एवं भीड़-भाड़ वाली स्थिति गंदगी बढ़ाने में मदद करता और बीमारी के फैलने को उचित माहौल उपलब्ध कराता है अर्थात् यह मच्छर एवं अन्य वाहकों के माध्यम से बीमारी के फैलाने में मदद करता है।
  • घर में न्यून स्वच्छता की स्थिति भोजन एवं जल के दूषित होने की संभावना पैदा करता है।
  • घर के भीतर स्वच्छ हवा का अभाव श्वसन समस्या को एवं अपर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था दृष्टिगत समस्या को उत्पन्न कर सकता है।
  • अव्यवस्थित रूप से निर्मित घरों में रहने वाले लोगों में तनाव की समस्या अधिक होती है।

#answer with quality

#BAL

Answered by anshumfp6
0

hey dear good morning...

hey Mate your answer is here present

आओ सब मिलकर पेड़ लगाये

इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

वाहन जो सडक पर डीजल से चलते

अपने मुहं से जो धुआं उगलते

यही धुआँ वायु को दूषित करता

सब को साँस लेने में मुश्किल करता

और पर्यावरण को करता अपंग

कैसे इससे छुटकारा पाये हम

इन सब वाहनों पर बैन लगाये

इनको केवल बिजली से चलाये

आओ सब मिलकर पेड़ लगाये

इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

जिन कल-कारखानों से धुआँ निकलता

जिनकी चिमनियों से जहर निकलता

जो उद्योगों पानी को गंदा करते

और अपनी गंदगी को बाहर करते

यही जहर वातावरण को दूषित करता

और पर्यावरण को कलुषित करता

इन कल-कारखानों पर लगाम लगाओ

इन्हें शहर से काफी दूर भगाओ

जो जाने से इन्कार है करता

उन सबको तुम अब तुरंत बंद कराओ

तब ही मानव सुख-चैन की नींद पाये

आओ सब मिलकर पेड़ लगाये

इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

जो नागरिक शहर में कूड़ा फैलाता

चारो तरफ वह गंदगी है फैलाता

यही गंदगी शहर में बीमारी फैलाती

और महामारी को निमंत्रण दे आती

जो शौच बाहर खुले में है जाते

बाहर केवल रोज गंदगी फैलाते

जो नगर पालिका सफाई नहीं रख पाती

अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे पाती

इन सबको हम अब बंद कराये

आओ सब मिलकर पेड़ लगाये

इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

hey dear mark as breanlist

poem dwara hr ek jankari aapke liye ki kaise pryavaran ko swachh bnaye...

Similar questions