Geography, asked by raashu517, 11 months ago

Paryavaran nimnikaran Ke Roop Mein Bharat mein Jan Andolan ke kisi Ek case ki Alochana kijiye​

Answers

Answered by Anonymous
38

Answer:

पर्यावरण के लिए हुए एक जन आंदोलन

Explanation:

भारत में पर्यावरण को लेकर कई जन आंदोलन हुए है मगर उन सबसे बड़ा आंदोलन था " चिपको आंदोलन।

1973 का चिपको आंदोलन इनमें से सबसे प्रसिद्ध था। पहली चिपको की कार्रवाई अप्रैल 1973 में ऊपरी अलकनंदा घाटी के मंडल गाँव में हुई और अगले पाँच वर्षों में उत्तर प्रदेश के हिमालय के कई जिलों में फैल गई।

इस आंदोलन मैं गांव की महिलाएं पेड़ो से चिपक कर खड़े हो गए।ऐसा पेड़ो कि कटाई रोकने के लिए की जाती थी।

चिपको आंदोलन काफी सफल रहा था।

इसकी आलोचना में कहा जा सकता है की इस आंदोलन में आंदोलनकारियों कि हैं का खतरा था।काफी लोग मुठभेड़ में घायल भी हुए थे।

Similar questions