Geography, asked by abreddy9462, 10 months ago

पशु चरण के प्रकार लिखिए पशु चरण से आप क्या समझते हैं

Answers

Answered by MotiSani
22

पशुचारण के दो प्रकार होते हैं:

1) चलवासी पशुचारण: इस प्रकार के पशुचारण में लोग अपने पशुओं को चारा प्रदान करने के लिए एक से दुसरे स्थान पर स्थानांतरण करते रहते हैं। ऐसे लोग घुमंतू जीवन व्यतीत करते हैं।

2) वाणिज्यिक पशुचारण: इस प्रकार के पशुचारण का केवल एक उद्देश्य होता है वह है लाभ कमाना। इस पशुचारण से लोग अपना व्यवसाय चलाते हैं और पशुओं से मिलने वाले दूध, चमडे, ऊन आदि को बेचते हैं।

पशुचारण का अर्थ है पशुओं का पालन करना और अपने पशुओं को चराना। पशुचारण को लोग एक व्यवसाय के तौर पर भी लेते हैं।

Answered by anus03119
3

Answer:

Bharat ke Pashu Charan samuday unke Naam likhiye

Similar questions