Science, asked by jububujujulaila8228, 11 months ago

पशुपालन तथा कुक्कुट पालन की प्रबंधन प्रणाली में क्या समानता है ?

Answers

Answered by vish143690
17

Answer:

hey mate your answer is here

Explanation:

पशुपालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंधन प्रणाली में निम्नलिखित समानता है :

दोनों में ही संकरण से श्रेष्ठ जातियां प्राप्त की जाती है ताकि उनसे मानव के लिए उपयोगी खाद्य प्राप्त किए जा सके जो मात्रा और गुणवत्ता में श्रेष्ठ हों।

दोनों को ही अनेक कारणों से अनेक रोग हो जाते हैं जिनसे बचाव के लिए उचित प्रबंध किए जाने आवश्यक है। दोनों के पालन में आहार की ओर ध्यान देना परम आवश्यक है। इससे उनकी मृत्यु दर कम हो जाती है तथा उत्पादों की गुणवत्ता बनी रहती है ।

उनके आवास में उचित स्वच्छता और प्रबंधन की समान रूप से आवश्यकता होती है।

संक्रामक रोगों से बचाने के लिए दोनों को टीका लगवाना आवश्यक है।

आशाा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

hope it helps u

Mark me as Brainliest !

Similar questions