पशु-पक्षी जहाँ जन्म लेते हैं, उस देश को प्रेम करते हैं। जंगल में पैदा
हुए किसी जानवर को भी आप पिंजरे में बंद कर सकते हैं, उसे लाख आराम
पहुंचाने
की कोशिश कर सकते हैं, पर वह सुखी नहीं हो सकता । उसे तो
जंगल ही प्यारा लगता है और पंछी हो तो आकाश में उड़ना पसंद करता है।
पिंजरे में बंद करने से कदापि सुखी नहीं हो सकता, क्योंकि उसका देश तो
खुला आसमान, पेड़ों की शाखा में बनाया गया नीड़ है। वहाँ वह धूप, वर्षा
और ठंड की कठिनाई सहकर भी सखी रह सकता है।
(1) पंछी को क्या पसंद नहीं है ?
(2) पछी का घर के लिए कौन-सा शब्द है?
(3) पशु को क्या प्यारा लगता है?
(4) विलोम शब्द की सही जोड़ पहचानिए।
(A) पसंद x अपसंद (B) धूप - धूआँ (C) देश - भारत
(5) प्रस्तुत परिच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए ।
(D) बंद x खुला
Timite
Answers
Answered by
1
(1) पंछी को क्या पसंद नहीं है ?
➲ पंछी तो पिंजरे में बंद रहना नही पसंद है।
(2) पंछी का घर के लिए कौन-सा शब्द है?
➲ घोंसला या नीड़
(3) पशु को क्या प्यारा लगता है?
➲ पशु को जंगर प्यारा लगता है।
(4) विलोम शब्द की सही जोड़ पहचानिए।
➲ (D) बंद — खुला
(5) प्रस्तुत परिच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए ।
➲ आजादी का मोल
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
Answer:
उत्तर ऊपर दिया है वहा से देख लें
मुझे आशा है की आपको ये उत्तर अच्छा लगा होगा।
Similar questions