Hindi, asked by bhatiraj6892, 8 months ago

Pashu pakshi prem ke bhukhe hote hain is vishay par kahani

Answers

Answered by PravinRatta
10

पशु पक्षी भी हम इंसानों की तरह प्रेम के भूखे होते हैं। वो भी हमारी तरह एक प्राणी ही हैं। उनमें प्रेम पहचानने की क्षमता होती है।

अगर हम पालतू पशु की बात करें तो हम जितना उन्हें प्रेम देते हैं वो उतना हमारे साथ रहता है।

उदहारण के तौर पर लोग अपने कुत्ते की बहुत प्रेम करते हैं और जब जरूरत होती है तो ये कुत्ता उनकी रक्षा भी करता है।

पशु को प्रेम करने पर वह हमें नुकसान नहीं पहुंचता है। अगर कोई कुत्ता हमारे पीछे लग जाए और हम उन्हें सहलाकर प्यार कर दें तो वो हमें कोई नुकसान नहीं करता।

Answered by Priatouri
7

पशु-पक्षी प्रेम के भूखे होते हैं  

Explanation:

एक बार एक व्यक्ति के पास एक कुत्ता था। वो आदमी उस कुत्ते को खाना तो खिलाता था लेकिन उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव करता था। कुत्ता बेजुबान होने के कारण कुछ बोल नहीं पता था। कुत्ते ने मालिक के बर्ताव से परेशान हो कर खाना पीना छोड़ दिया। कुछ ही दिनों में कुत्ते की हालत बहुत खराब हो गयी।  

मालिक ने कुत्ते को घर से बाहर निकल दिया। ऐसे में एक बच्चे ने उस कुत्ते की देखभाल की और उस कुत्ते को बहुत स्नेह दिया। बच्चे के ऐसे व्यवहार से कुत्ता ठीक होने लगा और खाना भी खाने लगा। एक बार बच्चे के पास कुत्ते को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं था तो उसने कुत्ते को भगाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुत्ता उस बच्चे को छोड़ कर नहीं गया।

इससे पता चलता है कि पशु-पक्षी प्रेम के भूखे होते हैं खाने के नहीं ।

और अधिक जानें:

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो

https://brainly.in/question/13547296

Similar questions