Passed in compartmental/supplementary/trail hindi meaning
Answers
Answered by
21
संपार्श्विक और पूरक परीक्षण में पारित
Answered by
5
इस कथन का हिंदी मतलब है पूरक परीक्षा को पास करना या पारित करना। पूरक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित की जाती है।
हर कक्षा में वार्षिक अथवा मुख्य परीक्षा होती है। इसमें सभी छात्र शामिल होते हैं। जो छात्र इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो मुख्य परीक्षा को पारित कर लेते हैं।
लेकिन जो छात्र इस मुख्य परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं उनके लिए मुख्य परीक्षा के बाद एक पूरक परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा केवल वैसे छात्रों के लिए होता है जो फेल रहते हैं।
ये सभी छात्र अगर पूरक परीक्षा पारित कर लेते हैं अथवा पास कर लेते हैं तो उन्हें वह परीक्षा पास माना जाता है।
Similar questions