Science, asked by ranirajput74723, 3 months ago

पटाखों में प्रयुक्त होने वाला अ धातु कौन सा है​

Answers

Answered by aneeketgahlot
2

पटाख़ा एक छोटी-सी विस्फोटक आतिशबाज़ी है जो मुख्यत: भारी आवाज या शोर उत्पन्न करने के उद्देश्य से बनायी जाती है। पटाख़ों का आविष्कार चीन में हुआ।[1] इसमें अधिकतर कम-ज्वलनक बारूद प्रयोग में लाया जाता है। पटाखे बनाने में प्रयोगित मुख्य रसायन कृषि में प्रयोग किये जाने वाले रसायन होते हैं, जैसे कि कलमी शोरा (पोटैशियम नाइट्रेट) व गंधक (सल्फ़र) कोयला प्रयोग किया जाता है। यह बड़ी ही आसानी से किसी भी खेती-बाड़ी की दुकान से प्राप्त हो जाते है। पुरातन काल में इस काले बारूद का प्रयोग तोपों में किया जाता था और २०वीं शताब्दी में इसे बन्दूक की गोली भरने में भी प्रयोग किया जाने लगा, जिसके कारण इसका नाम अंग्रेज़ी में "गनपाउडर" (gun powder) पड़ गया।

Answered by franktheruler
0

पटाखों में प्रयुक्त होने वाला अधातु कौन सा है?

पटाखों में प्रयुक्त होने वाला अधातु गंधक है

  • एक छोटी विस्फोटक आतिशबाजी को पटाखा कहते है। यह आतिशबाजी शोर या भारी आवाज उत्पन्न करने के लिए बनाई जाती है।
  • पटाखों का आविष्कार चीन में हुआ था।
  • पटाखों में कम जवालान ज्वलनक बारूद का प्रयोग किया जाता है।रासायनिक पदार्थ जो पटाखों के निर्माण में प्रयोग में लाए जाते है, वे है गंधक या सल्फर तथा पोटैसियम नाइट्रेट जिसे सामान्य भाषा में शोरा कहा जाता है। ये पदार्थ खेती बाड़ी की दुकान से प्राप्त हो जाते है।
  • पुराने जमाने में काले बारूद का प्रयोग तोपों में किया जाता था। उस काले बारूद का प्रयोग 20 वी शताब्दी में बंदूक की गोली में भरने के लिए किया जाने लगा इसलिए इसका नाम गन पाउडर पड़ गया।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/44498177

https://brainly.in/question/48300823

Similar questions