Hindi, asked by gjjfgj, 1 year ago

। पत्र - (1) अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखो।
| (2) अपने विद्यालय के प्रधानाचार्या को एक पत्र लिखें जिसमें खेलों की आवश्यक तैयारी तथ
खेलों का सामान उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गई हो ।
निबंध - 1. विद्यार्थी और अनुशासन
2. कंप्यूटर आज की आवश्यकत

Answers

Answered by sneha3484
66

Answer:

hello guys this is your answer

Attachments:
Answered by bhatiamona
17

अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र :

दिनांक 12 मार्च 2022 ,

सेवा में,

श्रीमान मुख्य सहायक अधिकारी,

शिमला स्वास्थ्य विभाग,

शिमला |

महोदय ,

         निवेदन इस प्रकार है कि मैं शिमला सेक्टर 2 का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र की कॉलोनी में बेहद गंदगी फैली हुई है। चारों तरफ कूड़ा करकट और रुका हुआ पानी ही दिखाई देता है। नालियों की उचित सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती है, जिससे क्षेत्र में मच्छर पनपने लगे हैं। मच्छरों के आतंक के कारण कॉलोनी के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। मुझे आशंका है कि ऐसा ही मच्छरों का प्रकोप जारी रहा तो मलेरिया बीमारी फैल सकती है। अतः आपसे निवेदन है कि हमारे क्षेत्र की उचित साफ सफाई करवाने की व्यवस्था करें। जिससे मलेरिया रोग ना फैलने पाए। आशा है, आप इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद ,

एक निवासी,

गौरव भाटिया

शिमला सेक्टर -2,

शिमला |

Similar questions