Hindi, asked by kunal9791, 1 year ago

पत्र
--------
अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगते हुए पिता को पत्र

Answers

Answered by coolthakursaini36
4

अपनी गलती स्वीकार कर माफ़ी माँगते हुए पिता को पत्र लिखो I

5/62 रमेश नगर  

नई दिल्ली I

दिनांक 31.01.2019

पूज्य पिता जी  

     चरण-स्पर्श I

आपका कृपा पत्र मिला I जिसमे आपने लिखा हैं कि आपको प्रधानाचार्य की ओर से पत्र मिला जिसमे उन्होंने बताया है कि मैं कुछ आवारा लड़कों की कुसंगति में पड़ गया हूँ और पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहा हूँ |  

पूज्य पिता जी, हाँ मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से मैं आवारा लड़कों की कुसंगति में आ गया था | इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी | अब मैंने अपना ध्यान पूरा पढाई पर लगा दिया है तथा आपको विश्वास दिलाता हूँ इस बार कक्षा में प्रथम स्थान लूँगा |

माता जी को चरण बंदना तथा बहन को प्यार कहना I

आपका आज्ञाकारी पुत्र  

क ख ग  


Similar questions