Hindi, asked by khuspreetkhusi408, 9 months ago

पत्र------ बुरी संगति से बचने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखो।​

Answers

Answered by Anonymous
20

Answer:

पत्र

Explanation:

मित्र को पत्र

निकिता गुप्ता

A-१२३,गोपालगंज

पटना,बिहार

प्रिय मित्र निकिता,

आशा है तुम अपने हॉस्टल में अच्छे से पढ़ाई केर रही हो।क्यूंकि अगले महीने से तुम्हारे एग्जाम शुरू है।हॉस्टल में अक्सर छात्राएं नशा सिगरेट करती सेवन करती हैं। तुम ऐसी किसी भी बुरी आदतों से बच के रहना ।क्यूंकि तुम्हे केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना है।ऐसा इसीलिए क्यूंकि ऐसी बुरी आदतों से पढ़ाई से ध्यान भटकता है।इसीलिए मैंने सोचा कि तुम्हे पहले ही आगाह केर दूं।

तुम्हारी प्रिया सखी

निमिष कुमारी

Answered by brijeshramasharemaur
0

Answer:

पत्र

Explanation:

जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है, उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है। ✍ Dinesh Thukran

Next Song Batao Kosna Daale ❤️विश्वास के अनुसार, प्रभु का अर्थ या पूर्ण रूप माता-पिता, संचालिका, संक है। हिंदु धर्म प्राचीन काल से ही स्थायी है। हिंदू धर्म में, सुश्रुत रूप से गर्भ में प्रवेश किया गया, विष्णु को भगवान विष्णु भगवान विष्णु के कपड़े पहने हुए हैं। इस प्रकार, हिंदू धर्म के अनुसार, ब्रह्मा ब्रह्मांड के पहले देवता हैं। साथ ही, एक प्राचीन है जो हिंदू धर्म में-देवी की 33 कोटि (स्वीकृति के रूप में) हैं।

Similar questions