पत्र कितने प्रकार के होते हैं? संबंधियों को लिखे पत्र किस प्रकार में आते हैं?
Answers
पत्र कितने प्रकार के होते है ? संबंधियों को लिखे पत्र किस प्रकार में आते है ?
पत्र मुख्यतः दो प्रकार के होते है-
- औपचारिक पत्र
- अनौपचारिक पत्र
संबंधियों को लिखे पत्र को अनौपचारिक पत्र प्रकार में आते है |
व्याख्या :
अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है | अनौपचारिक पत्र अपने परिवार के लोगों को जैसे माता, पिता, भाई, सगे-संबंधियों और मित्रों को उनका हाल-चाल, निमत्रण आदि हेतु किया जाता है ।
अनौपचारिक पत्र का उदाहरण
अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते है |
न्यू शिमला सेक्टर 2 ,
शिमला 171001 ,
दिनांक-05-05-2021
आदरणीय पिताश्री ,
नमस्ते पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहता हूँ , कि जून में मेरी ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू होने वाली है | हम दोस्तों ने मिल के योजना बनाई है की हम सब मानली घुमने जाएँगे | मानली बहुत अच्छी जगह है और वहाँ पर पहाड़ और बहुत सारी प्राकृतिक सौंदर्य देखने को है | मैंने आज तक पहाड़ नहीं देखे और मुझें जाना | इसीलिए मुझे मनाली घुमने जाने की आज्ञा दें और की मुझे कुछ पैसे भेज भी भेज देना | मैं आपकी अगले पत्र का इंतजार करूंगा| आप सब अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा ,
विजय कुमार |
Answer:
11111111111111111111