Hindi, asked by skamanurhassan1997, 8 months ago

पट्रोल के मुल्य में रही वृद्धि के बावजूद करो की संख्या बढ़ती जा रही है इस स्थिति का स्पष्ट करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by poojaraju811gmailcom
6

Answer:

सेवा में

माननीय राज्य परिवहन मंत्री

दिल्ली सरकार

विषय -पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि के बावजूद करो की बढ़ती संख्या पर ध्यान आकर्षण पत्र

मान्यवर

आपकी सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास में बेहतर कार्य कर रही है लेकिन मैं आपका ध्यान पेट्रोल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद बढ़ते करो की ओर आकर्षित करना चाहता हूं मान्यवर पेट्रोल के मूल्य में हो रही लगातार वृद्धि के कारण आगे ही आम जनता परेशान है तथा ऊपर से हर सामान के ऊपर अलग अलग कर लगा दे देना जनता के लिए पीड़ादायक है आम आदमी को हर छोटी बड़ी चीज के लिए कर देना पड़ रहा है और ऊपर से पेट्रोल का मूल्य में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है महंगाई की मार से जनता त्रस्त है

अतः आपसे निवेदन है कि पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों पर अंकुश लगाया जाए तथा जो अतिरिक्त कर लगाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए ताकि आम जनता को जीवन यापन में कठिनाई ना हो मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले को अपने ध्यान में रखेंगे तथा इस पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे

धन्यवाद ,

निवेदक, सचिव लोक कल्याण समिति,

नई दिल्लीI

दिनांक 28 .8 .2020

I hope help mile.. plzz follow me guys

Similar questions