History, asked by sahp0337, 11 months ago

पत्र लिखिए -

आपके क्षेत्र में गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैल
रही है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by akashkumar02042001
1

Answer:

पाठक पत्रकार। बुलंदशहर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फैली गंदगी अब संक्रामक रोगों का कारण बन रही है। जलभराव, कीचड़, गंदगी आदि से मलेरिया, वायरल आदि रोग फैल रहे हैं। अधिकांश घरों में कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा हुआ है। अधिकांश स्थानों पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। संक्रामक बीमारियों से जूझते लोगों को अस्पताल से भी राहत नहीं मिल रही है।

सरकारी अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। सरकारी चिकित्सकों का दुव्यर्वहार और कमीशनखोरी की लत बड़ी समस्या बन चुका है। मरीजों को शिकायत करने पर अस्पताल से धक्के देकर निकाल दिया जाता है। बुलंदशहर, खुर्जा, अरनियां, पहासू और सिकंदराबाद आदि क्षेत्रों में उचित उपचार के अभाव में बीते एक माह में करीब 15 लोग जान गंवा चुके हैं। इन स्थानों पर संक्रामक रोगों का कहरनगर क्षेत्र में मोहल्ला साठा, राधानगर, शेखसराय, धमैड़ा अड्डा, गांव रहमापुर स्यावली, गांव वलीपुरा, गांव चोला, खुर्जा, अरनियां आदि।

Similar questions