पत्र लिखिए अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए पत्र लेखन
Answers
सेवा में,
क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय
इलाहाबाद बैंक
कानपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक - 03/10/2018
मान्यवर,
निवेदन के साथ सूचित करता हूँ की मैने अपना खाता आपके बैंक में खुलवाया है I परन्तु उस वक़्त आधार संख्या न होने की वजह से मैंने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से नहीं जोड़ा I मैंने अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि अपने हस्ताक्षर के साथ संलग्न किया है I कृपया आपसे अनुरोध है की मेरे आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ दें
धन्यवाद।
भवदीय
कखग
बी-ब्लॉक 210/3
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
सेवा में
बैंक प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिआ
मोहाली
विषय :आधार कार्ड को बचत खाते से जोड़ने हेतु
श्रीमान/श्रीमती जी ,
विनम्रतापूर्वक मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की मेरा पिछले २ साल से आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , मोहाली में बचत खाता है। चूँकि अब आधार कार्ड को बैंक खाते के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया है तो मेरा आपके बैंक की शाखा में रखे खाते और आधार कार्ड का विवरण इस प्रकार है।
नाम : मोहन कुमार
आधार संख्या : ०१०१०१०१०
बचत खाता :२२२२२२२२
मैं आपसे यह निवेदन करता हूँ हूँ की जल्द से जल्द मेरे आधार कार्ड को मेरे खाते से जोड़ने की कृपा करें।
धन्यवाद
मोहन कुमार
दिनांक : १३मार्च,२०२०