Hindi, asked by shubhamkumar100, 7 months ago

पत्र - लेखन, आपको अपने विद्यालय का हेड - बॉय बना दिया गया है, इसकी सूचना देते हुए अपने दादाजी को पत्र लिखिए। ​I want only answer nothing else... ​

Answers

Answered by shivangimannsharma8
2

Answer:

Explanation:

59 श्याम नगर

जयपुर (राजस्थान )

दिनांक -१५ अक्टूबर २०२०

पूजनीय दादा जी

सादर चरण स्पर्श

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ तथा आशा करता हूँ कि आप सभी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे।हर साल की तरह इस साल भी मेरे स्कूल में नए सत्र पर एक विशाल उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया।व्यस्त होने के कारण मैं आपको पत्र नहीं लिख सका।इसके लिए क्षमा चाहता हूँ ।आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि मुझे इस वर्ष अपने स्कूल में हेड बॉय के रूप में चुना गया है।मुझे यह उपलब्धि मेरे अनुशासित होने के कारण प्रदान की गई है।इसलिए मैं सदैव प्रयत्न करूंगा कि मैं सब की आशाओं पर खरा उतरूं।अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। खत मिलते ही पत्र भेजना।

दादी जी को चरण स्पर्श और अग्नि को मेरा प्यार दीजिएगा

आपका पौत्र

स्वास्तिक

Similar questions