पत्र लेखन आपके शहर के बस परिवहन विभाग को यात्रा के लिए आर आरक्षण देने हेतु का लिखिए
Answers
पत्र लेखन आपके शहर के बस परिवहन विभाग को यात्रा के लिए आर आरक्षण देने हेतु का लिखिए
सेवा में,
मुख्य परिवहन अधिकारी,
शिमला परिवहन निगम,
शिमला
विषय : बसों में सीट आरक्षित करने का अनुरोध
महोदय,
हमारे शहर की सिटी बसों में विशेष वर्ग के यात्रियों के लिए किसी तरह के आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। इस कारण महिलाएं, वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है। सामान्य यात्री सीटों पर बैठे रहते हैं, और किसी महिला, विकलांग या वृद्ध यात्री के आने पर सीट को खाली नहीं करते है। अनुरोध करने पर बहस करने लगते हैं।
यदि बसों में विशेष वर्गों के लिए सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की जाए और सीट के पास ऐसा ऐसी सूचना लिख दी जाए तो संबंधित वर्ग के लोग अपनी सीट खाली कराने के लिए सामान यात्रियों से अधिकार पूर्वक कह सकते हैं।
इसलिए आपसे सविनय अनुरोध है कि महिलाओं, वृद्धों और विकलांग व्यक्तियों को असुविधा से बचाने हेतु कुछ सीटों की आरक्षण व्यवस्था की जाए ताकि ऐसे वर्ग के लोग सरलता से यात्रा कर सके।
आशा है आप मेरे इस अनुरोध पर अवश्य विचार करेंगे।
सधन्यवाद ,
भवदीया,
इशिता शर्मा,
शिमला|