Hindi, asked by Laur3575, 1 day ago

२) पत्र लेखन अजय शर्मा, नेहरू मार्ग, मुंबई से अपने पिताजी का बचत खाते का A.T.M . खो गया है, इस संबंध में तत्काल उचित कार्यवाही करने के लिए निवेदन करते हुए बैंक प्रबंधक, मुख्य शाखा, केनरा बैंक, मुंबई को पत्र लिखता

Answers

Answered by amanpreetkaur200564
0

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,

वापी ब्रांच

गुजरात

विषय – एटीएम कार्ड खो जाने पर

महाशय जी ,

सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मेरा एटीएम कार्ड कही मार्केट मे खो गया है और मेरा एटीएम कार्ड मुझे वापस नहीं मिला है। अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे खोये हुए कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक कर दिया जाये ताकि उसका कोई गलत उपयोग ना कर पाए। ओर मुझे मेरा नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करावे। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।

आपकी विश्वासी

नाम : सोनल शर्मा

Similar questions