Hindi, asked by iammagictoo, 6 hours ago

पत्र-लेखन(अनौपचाररक) What is this pls help

Answers

Answered by harshitmangla0159
7

Answer:

अनौपचारिक पत्र क्या होते हैं ?

अनौपचारिक पत्र अपने माता-पिता , परिजनों , दोस्तों या सगे संबंधियों को लिखा जाता है। ये पत्र पूरी तरह से निजी या व्यक्तिगत होते हैं। इस तरह के पत्रों में व्यक्ति अपनी भावनाओं , विचारों व सूचनाओं को अपने प्रियजनों को भेजते हैं।

इस तरह के पत्रों में भाषा बहुत ही सरल , सहज और मधुर होती है। अनौपचारिक पत्र अपने प्रियजनों का हालचाल पूछने या उन्हें निमंत्रण भेजने , धन्यबाद देने या कोई महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए लिखे जाते हैं। इसीलिए ऐसे पत्रों में शब्दों की संख्या लिखने वाले व्यक्ति पर निर्भर करती है।

अनौपचारिक पत्रों के कुछ उदाहरण नीचे दिये गये हैं।

Example Of Informal Letter in Hindi

Example Of Informal Letter in Hindi

उदाहरण 1 .

अपने बड़े भाई के विवाह में अपने मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन

623 , सुभाष चंद्र बोस मार्ग ,

नई दिल्ली -1110036

दिनांक : XX मई XX19

प्रिय दोस्त अर्णव ,

मधुर स्नेह।

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। दोस्त अर्णव मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूं। दरअसल मेरे बड़े भाई की शादी 15 मई 2019 को होनी निश्चित हुई है। शादी का कार्यक्रम दो दिवसीय है। अतः आप सपरिवार मेरे बड़े भाई की शादी में आमंत्रित हैं।

मैं आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ मेरे बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने अवश्य आओगे। हम अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर खूब मौज मस्ती करेंगे।इसीलिए तुम शादी में अवश्य आना। मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा।

तुम्हारा दोस्त

क.ख.ग

Hope this ans is helpful for you

Please brainlest my ans

Answered by hcsahu27
0

Explanation:

अनौपचारिक पत्र अपने रिश्तेदारों सगे संबंधियों और दोस्तों मित्रों को लिखा जाता है

Similar questions