Hindi, asked by kajal5991, 2 months ago

३) पत्र लेखन : अपने नाना जी/दादा जी को
अपने मन की बात बताते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by cesariagrospe1949
0

I can't understand u know

Answered by divyanshshyam71411
3

विजयपाल निवास

कुमारसैन

शिमला

6 अप्रैल 2021

आदरणीय नानाजी / दादाजी

आदरपूर्वक नमस्ते।

मैं इस स्थान पर कुशल मंगल हूँ और आपकी कुशलता की कामना करता हूँ। आगे सामाचार इस प्रकार से है कि मैं कुछ दिनों के लिए आपके पास गाँव आना चाहता हूँ।

शहर की ऊँची-ऊँची इमारतें देख-देखकर मैं तंग आ गया हूँ। मैं गाँव की खुला हवा में साँस लेना चाहता हूँ। मैं गाँव के संदर दृष्य देखना चाहता हूँ। मैं नानी / दादी से कहानियाँ सुनना चाहता हूँ। मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।

अत: मैं चाहता हूँ कि आप मेरी गर्मी की छृट्टियाँ शुरु होते ही मुझे लेने शहर आ जाएँ। बाकि बातें मिलने पर। घर में बड़ों को नमस्ते, और छोटों को प्यार कहना।

आपका (नाती / नातिन) / (पोता / पोती)

_________________________( नाम)

Similar questions