Hindi, asked by shiprasamal21, 1 month ago

पत्र लेखन Iअपने क्षेत्र में विद्युत सफर से उत्पन्न परेशानियों का वर्णन करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक महोदय को पत्र लिखें । with address and date.​

Answers

Answered by mrgoodb62
0

Answer:

सेवा में

संपादक महोदय

नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली 11001

विषय :- बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए निदान हेतु आग्रह तथा सुझाव।

महोदय

मैं कनॉट प्लेस मिंटू रोड का निवासी हूं , यहां कुछ समय से निरंतर अपराधिक परिवर्तनों ने यहां जन्म लेना आरंभ कर दिया है। अपराध इस क्षेत्र में इस कदर बढ़ गया है , महिलाएं तो घर से निकलती नहीं , पुरुष भी स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करते। जेब कतरे , नशा करते लोग , ताश खेलते जुआरी तथा छीन-झपट करने वाले असामाजिक तत्व यह निरंतर गिद्ध दृष्टि बनाए हुए रहते हैं।

यहां की घटना निरंतर अखबारों में छपती रहती है तथा थाना-पुलिस तक भी यह मामला जाता है। किंतु पुलिस कर्मियों की सुस्त रवैया के कारण यह लोग और फल-फूल रहे हैं।

पिछले दिनों एक महिला घर से अपने बच्चे को स्कूल लेने गई थी। रास्ते में उनका पर्स छीन लिया गया , कान में से सोने का कुंडल भी चाकू की नोक पर उतरवा लिया गया। महिला इस भय से अभी तक नहीं उबर सकी है , जिसके कारण वह अब घर में नजरबंद है।

आम दिन होने वाली घटनाओं की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में किया जाता है , किंतु पुलिसकर्मी इस पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण यहां की जनता त्रस्त है। हमारे पास अब उनसे निपटने का कोई और चारा नहीं है।

अतः श्रीमान से निवेदन है वह उपरोक्त घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अपने अखबार में इस मुद्दे को उठाएं और प्रशासन तक इस विषय को पहुंचाएं। जिससे यहां की जनता को असामाजिक तत्व से निजात मिल सके।

मेरे व्यक्तिगत सुझाव से यहां निरंतर पुलिस कर्मियों की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए और उनकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। जितने भी संदिग्ध स्थल हैं उन सभी को चिन्हित कर निगरानी की जानी चाहिए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर एक कड़ा संदेश दिया जाना आवश्यक है।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

क , ख ,ग

पता – परीक्षा भवन नई दिल्ली

Answered by IIMRPRIYANSHUII
1

Explanation:

सेवा में

संपादक महोदय

हिंदुस्तान टाइम्स

नई दिल्ली – 11001

विषय :- जलभराव से उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि , मैं पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहती हूं। यहां कई दिनों से नालियों का पानी गलियों में बह रहा है। थोड़ी सी बरसात से भी गली व आसपास के क्षेत्र में पानी बह रहा है। जिसके कारण तालाब बनने की स्थिति उत्पन्न हो गई है , लोगों का चलना फिरना भी दूभर हो गया है। इस समस्या के लिए स्थानीय पार्षद से संपर्क किया गया किंतु वह केवल खोखला आश्वासन देते हैं। इस समस्या के निदान के लिए लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी शिकायत की किंतु वह भी इस समस्या की और गंभीर रूप से ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समस्या के कारण स्थानीय जनता प्रभावित हो रही है।

जलभराव के कारण डेंगू , मलेरिया जैसे बीमारियों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया है। इस बीमारी के प्रभाव में यहां के स्थानीय जनता आ गए हैं। स्थानीय अस्पताल में निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अतः आपके माध्यम से मैं यह चाहती हूं कि आप अपने पत्र में इस समस्या को उजागर करते हुए संबंधित अधिकारियों तक इस समस्या को पहुंचाकर स्थानीय लोगों को सुविधा मुहैया करने में मदद करें ।

Similar questions