Hindi, asked by UTSAAH, 6 months ago

पत्र लेखन क्या है? पत्र कितने प्रकार के होते हैं? ​

Answers

Answered by vermasangeeta006
9

Answer:

2 प्रकार के।।।।।।।।।।।।।।।

Answered by prakashk99
4

Answer:

पत्र के मुख्यतः दो रूप होते हैं -

अनौपचारिक (निजी या व्यक्तिगत पत्र)

औपचारिक (व्यवसायिक /कार्यालय पत्र)

अनौपचारिक पत्र अपने मित्र तथा परिवार के किसी भी व्यक्ति (जो परिचित है) को लिखा जाता है।

औपचारिक पत्र किसी भी कार्यालय में या संस्थान से जुड़े व्यक्ति (जो अपरिचित है) को लिखा जाता है।

औपचारिक पत्रों में यह प्रायः 'मान्यवर', 'महोदय' आदि शब्द-सूचकों से दर्शाया जाता हैं जबकि अनौपचारिक पत्रों में यह 'पूजनीय' 'स्नेहमयी', 'प्रिय' आदि शब्द-सूचकों से दर्शाया जाता हैं। (3) विषय-वस्तु- किसी भी पत्र में विषय-वस्तु ही वह महत्त्वपूर्ण अंग हैं, जिसके लिए पत्र लिखा जाता हैं। इसे पत्र का मुख्य भाग भी कहते हैं।

Similar questions