पत्र लेखन मुहल्ले की सफाई ठीक तरह से न होने की शिकायत करते हुए नगर पालिका के प्रधान को शिकायती पत्र।
Answers
प्रतिष्ठा में,
मुख्य नगरपालिका अधिकारी,
नगर पालिका,
जयपुर।
श्रीमान जी,
नम्र निवेदन है कि हम चन्द्रमहल मुहल्ला, शास्त्रीनगर के निवासी अपने मुहल्ले की दुर्दशा की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारी प्रार्थना की ओर जरूर ध्यान देंगे।
हमारे मुहल्ले में सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसा लगता है कि इस मुहल्ले में किसी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की ही नही गई है। और यदि नियुक्त किया गया है तो वह सफाई व्यवस्था करवाने के लिए इधर आता ही नही है। जिसके कारण घरों की गंदगी गली में इकट्ठी होती जाती है। उनकी सफाई ही नही हो पाती है और सफाई न होन की वजह से उनमें कूड़ा-कर्कट फंसा रहता है। जिससे गंदा पानी नालियों से निकलकर गली में इधर-उधर इकट्ठा हो जाता है। जिसके कारण मच्छर और मक्खियां पैदा होती है। इसी कारण से यहाँ बहुत बदबू आती है। जगह-जगह लगे कचरें के ढेर से गली में आने-जाने लोगों को बहुत परेशानी होती है। इससे मुहल्ले में बीमारियों ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर.दिये है। आशा करते हैं कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यानपूर्वक विचार करके हमारे इस समस्या को दूर करने का प्रयास अवश्य करेंगे।
दिनांक 25, सितंबर 2016 हम हैं आपके अपने
चन्द्र महल मुहल्ला सेवार्थ
Answer:
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मोहल्ले में गंदगी के विषय में पत्र
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
लखनऊ ।
दिनांक : 12-02-2017
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर,
दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।
मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
धन्यवाद।