पत्र लेखन औपचारिक पत्र आपने नया कंप्यूटर खरीदा है किंतु खरीदने के 1 महीने बाद ही उसमें खराबी आ गई आपकी शिकायत पर दुकानदार ने कोई ध्यान नहीं दिया कंपनी के मुख्य मैनेजर को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए उनके अनुरोध कीजिए कि वह आपके साथ न्याय करें|
Answers
Answer:
आदरणिय मैनेजर ji
मै ( नाम ) आप को यह बताना चाहता हूँ कि मैं ने 1 महीने पहले आप की कंपनी का कंप्यूटर खरीदा था दुकानदार ने कहा था कि यह कंप्यूटर बहुत अच्छी कंपनी का है परंतु अब 1 महीने बाद यह कंप्यूटर में खराबी आ चुकी हैं मैने दुकानदार से बात करनी चाहि पर उन्होने मेरी बात नहीं मानी उन्होने
Explanation:
मेरी समस्या को अनदेखा करदीया कृपया करके मेरी सहायता करे मै आप के जवाब का ईतजार करूंगा
परीक्षा भवन,
दिल्ली।
दिनांक 17 मई, 20XX
सेवा में,
मुख्य प्रबंधक अधिकारी,
एल.जी.कंप्यूटर कंपनी,
लक्ष्मी नगर,
दिल्ली।
विषय- कंप्यूटर खराब होने की जानकारी हेतु।
महोदय,
मैं आनंद विहार (दिल्ली) का निवासी हूँ। मैंने पिछले महीने की 21 सितंबर को आपके शोरूम से एक कंप्यूटर सैट खरीदा था। वह केवल एक महीने ही ठीक से चला, फिर खराब हो गया। अब यह चालू ही नहीं होता। आपकी तरफ से एक वर्ष की गारंटी मिलने पर मैंने कंप्यूटर शोरूम के मालिक के पास कई बार इसकी सूचना भेजी, परंतु अभी तक उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। कंप्यूटर के बिना हमारे कई काम अधूरे पड़े हुए हैं। विवश होकर मैंने आज आपको पत्र लिखा है।
आशा है कि आप हमारी परेशानी को समझेंगे और जल्द ही अपने कर्मचारियों को भेजकर इसे ठीक करवाएँगे। कंप्यूटर के नकद भुगतान की रसीद एवं गारंटी कार्ड की छायाप्रतियाँ भी पत्र के साथ भेज दी गई हैं।
धन्यवाद!
भवदीय,
क.ख.ग.
Mark as brilliant