पत्र लेखन औपचारिक पत्र - विषय - परिसर के उधायान की दुर्दशा
Answers
Answer:
सेवा में,
निगमायुक्त,
दिल्ली नगर निगम,
टाउन हाॅल, नई दिल्ली।
विषय: कृष्ण नगर के बुद्धा पार्क की दुर्दशा
महोदय,
मैं आपका ध्यान कृष्ण नगर के विवके मुहल्ले में बने ’बुद्धापर्क’ की दुर्दशा की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
यह पार्क तीन वर्ष पूर्व बना था। दिल्ली के महापौर ने इसका उद्घाटन बड़े समारोहपूर्वक किया था। उसके बाद किसी ने इसकी सुध नहीं ली। उद्यान विभाग ने यहां के लिए न तो किसी माली की व्यवस्था की और न किसी चैकिदार की। इसी प्रकार यह पार्क गंदगी के ढेर में परिवर्तित होता चला जा रहा है। यहाँ आवारा पशु भी घूमते रहते है। पार्क बनाने का उद्देश्य ही खत्म हो गया है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस पार्क के समुचित रख-रखाव की व्यवस्था की ओर तुरंत ध्यान दिया जाए। यहाँ के लिए एक स्वच्छ वातावरण वाले पार्क की नितांत आवश्यकता है। आशा है कि इस पार्क के लिए माली और चैकिदार की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।
आपकी अति कृपा होगी
धन्यवाद सहित
भवदीय
विवके मुहल्ला, सुधार समिति, दिल्ली
दिनांक………………….
Explanation:
hope this will help you