Hindi, asked by theuvika2007, 2 months ago

पत्र-लेखन

प्रश्न 1. अपने कोरोना पीड़ित मित्र को स्वस्थ होने की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए।

प्रश्न 2. मोबाइल के आत्यधिक प्रयोग की हानियां बताते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

अपने कोरोना पीड़ित मित्र को स्वस्थ होने की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए।

प्रिय मित्र रोहन,

         मुझे आज ही मयंक से पता चला कि तुम्हें कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है। यह खबर जानकर मुझे बेहद दुख हुआ। मयंक ने बताया कि तुम अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में हो। तुम्हें हल्के स्तर का संक्रमण हुआ है, जिसका उपचार घर पर ही रह कर किया जा सकता है। मैं तुम्हारे उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ कि तुम शीघ्र से शीघ्र इस बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हो जाओ। तुम अपना पूरा ध्यान रखना और नियमित समय पर अपनी दवाइयां आदि लेते रहना। तुम चिंता बिल्कुल भी नहीं करो। हम सबकी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।

मोबाइल के आत्यधिक प्रयोग की हानियां बताते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र लिखिए।​

प्रिय बहन विनीता...

खुश रहो

आज माँ का पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने तुम्हारे में विषय में बताया कि तुम आजकल मोबाइल का बहुत अधिक उपयोग करने लगी हो। दिन भर मोबाइल में ही व्यस्त रहती हो। इससे तुम्हारी पढ़ाई पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मैं तुम्हें मोबाइल के उपयोग संबंध मैं सचेत करते हुए करना चाहता हूँ। प्रिय बहन तुम अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय से गुजर रही हो। तुम्हारे जीवन में तुम्हारा करियर महत्वपूर्ण है ना कि मोबाइल।

मोबाइल हमारी सुविधा के लिए है। उसे हमारी आदत में शामिल नहीं होना चाहिए।तुम मोबाइल का केवल उतना ही सीमित उपयोग करो। जिससे तुम्हें कोई सूचना प्राप्त करनी हो अथवा तुम्हें किसी से संपर्क करना हो। दिनभर उसमें व्यर्थ के वीडियो देखते रहना या चैटिंग करते रहने से या गेम खेलते रहने से तुम्हें कुछ लाभ नहीं होने वाला। मोबाइल का अत्याधिक उपयोग तुम्हारी आँखों पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। तुम्हे गर्दन से जुड़ी समस्यायें हो सकती हैं। इसलिये तुम्हे समय पर सचेत हो जाना चाहिये। आशा है कि तुम अपने बड़े भाई की सलाह को मानते हुए मोबाइल का अत्याधिक उपयोग बंद करोगी।

तुम्हारा भाई...

विनय

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल करने वाली पुत्री तथा माँ के मध्य संवाद लेखन कीजिए।

https://brainly.in/question/22059042

बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10862412

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions