पत्र लेखन Shirdi se Apurv Kathal high school pariksha Mein Pratham aane par Badhai dete Hue Apne Mitra ko Patra likhta hai
Answers
Answered by
125
■■परीक्षा में प्रथम आने पर उसे बधाई देते हुए लिखा गया पत्र:■■
२०२,लक्ष्मी वसतिगृह,
वेहेले रोड,
शिर्डी।
दिनांक : २४ जनवरी,२०२०
प्रिय मित्र आहिल,
नमस्ते।
कैसे हो तुम? मैं यहाँ कुशल हूँ।आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल होंगे।मुझे माँ के पत्र से पता चला कि परीक्षा में तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा में प्रथम स्थान लाने पर तुम्हे ढेर सारी बधाई।मैंने यह खबर मेरे सारे दोस्तों को बताई।सभी बहुत खुश है और सभी लोगों को तुमपर बहुत गर्व है।
आहिल,तुम सच में बहुत होशियार हो।पढ़ाई में तुमने मेरी भी कई बार मदद की है।मैं जानता हूँ कि तुमने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी।देखो,तुम्हें तुम्हारे परिश्रम का फल मिल ही गया।
इसी तरह तुम्हें सफलता मिलती रहे।तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
अपूर्व।
Similar questions
Hindi,
5 months ago
English,
5 months ago
Physics,
11 months ago
Math,
1 year ago
Environmental Sciences,
1 year ago