पत्र पर
बड़ी बहन के रुप
में भाई को रक्षाबंधन
पर राखी भेजते हुऍ पत्र लिखिऍ
Answers
Answer:
42, नेहरू स्ट्रीट
आनंद विहार,
नई दिल्ली ।
दिनांक = 29-8-........
प्रिय अजित
सप्रेम नमस्कार ।
सबसे पहले मुझे माफ करना क्योंकि इस बार के रक्षा बंधन में मैं तुम्हारे साथ नहीं हूँ । पर तुम चिंता मत करों मैंने तुम्हें एक प्यारी सी राखी इस पत्र के साथ भेज रही हूँ ।इसे पहन लेना और एक पत्र गिफ्ट के रुप में भेज देना । और उसमें माँ का और पिता का स्वास्थ्य कैसा हैं , ये भी बता देना ।
तुम तो जानते ही हो कि मैं इस बार रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पा रही क्योंकि मेरा नजदीक हैं । अगर मैं इसमें पास हो गयी तो मेरी नौकरी निश्चित हो जाएगी । इसिलिए मैं यह परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती ।
माँ और पिता को मेरा प्रणाम करना । और तुम भी अपना पढ़ाई में जमकर मन लगाना ।
तुम्हारी प्यारी बहन
राखी ।
2. पत्र-
45 ‘अ’, सैक्टर 19
नौएडा (उ०प्र०)
दिनांक 23 अगस्त,………
प्रिय अंकित ,
प्रसन्न रहो !
आशा है तुम पूर्णतया स्वस्थ होगे । मैं इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए स्नेह सूत्र राखी भेज रही हैं। स्वयं न आ सकने का मुझे अत्यन्त दु:ख है। अत्यन्त विवशता के कारण ही मैं नहीं आ सकी हूँ।
मेरा प्यारा छोटा भाई ! रक्षाबंधन एक महान् और पवित्र पर्व है। इस पर्व पर रक्षा के धागों में बहन का प्यार और मंगल कामनाएँ एकत्र करके कलाइयों में बाँधने की प्रथा युगों-युगों से इस देश में है। मैं भी अपनी मंगलकामनाओं के साथ यह राखी भेज रही हूँ। तुम इसे अवश्य अपनी कलाई में बाँध लेना
प्रभु ! तुम्हें सुखी एवं स्वस्थ रखें । तुम्हारी प्रगति के चिन्तन में,
तुम्हारी स्नेहमयी बहन,
संगीता
Explanation:
hope it will help you......